परिंदों के लिए परिंडे का अभियान शुरू

रानी स्टेशन। जिला कलेक्टर महोदय के निर्देशन में आज 7 अप्रैल को परिंडा अभियान की शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य पक्षियों के लिए दाना-पानी की समुचित व्यवस्था करना है।
विद्यालय में अभियान की भागीदारी
इसी क्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय, रानी स्टेशन में भी परिंडा अभियान का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य गजेन्द्र कुमार टेलर ने बताया कि गर्मी में मूक पक्षियों के लिए जल व आहार की व्यवस्था करना मानवीय दायित्व है।
छात्राओं को सौंपी जिम्मेदारी
विद्यालय परिसर में कई स्थानों पर परिंडे लगाए गए हैं। उनमें नियमित रूप से दाना व पानी डालने की जिम्मेदारी छात्राओं को दी गई है, ताकि यह कार्य सतत चलता रहे।
विद्यालय परिवार की उपस्थिति
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे और उन्होंने इस मानवीय अभियान का समर्थन किया।
पक्षी संरक्षण की आवश्यकता
आज के समय में तेज गर्मी और जल संकट के कारण कई पक्षियों की मृत्यु हो जाती है। ऐसे में परिंडे लगाना एक सकारात्मक पहल है जो जीवों की रक्षा में सहायक है।
अभियान के मुख्य उद्देश्य
- पक्षियों को जीवनदान देना
- विद्यालयों व सार्वजनिक स्थलों पर परिंडे लगाना
- जनजागरूकता बढ़ाना
- छात्रों में दया, सेवा भावना का विकास करना
यह भी पढ़ें: सादड़ी में 272 परिंडों के साथ पक्षी संरक्षण हेतु महाअभियान का भव्य शुभारंभ
Hello.This post was extremely interesting, especially because I was browsing for thoughts on this topic last Monday.